
जमशेदपुर।

मानगो के डिमना रोड के संजय पथ के रहने वाली तुलसी देवी नामक महिला को उसके पति विनोद सिहा ने साथ सोने से मना करने पर उसे पीट दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानिय लोगो के प्रयास से उसे इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घायल महिला ने अपने पति पर मारपीट कर प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।
इस सबंध में मानगो की डिमना रोड के संजयपथ की रहने वाली तुलसी देवी ने बताया कि गुरुवार को बच्चे को नाश्ता कराने के बच्चो को स्कूल भेजने के बाद पति से दुघ और आटा लाने को कहा ।लेकिन उसने आटा लाने से मना कर दिया और मुझे साथ सोने को कहा । लेकिन जब मैने साथ सोने से इनकार कर दिया । तो उसने मेरे साथ मारपीट की।जब मेरी सास मुझे बचाने सास आई तो उसके सामने मेरे पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि वह शादी के चार दिन के बाद से ही मेरे साथ मारपीट करता आ ऱहा है।उसने कहा कि वह अपने पति को अब जेल भेजना चाहती है क्योकि उसके मारपीट से थक चुकी है।
Comments are closed.