
संवाददाता,जमशेदपुर,20 मई

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस (8 मई ) को रक्तदान न कर पाये रक्तदाताओं एवं रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन पूरक रक्तदान शिविर के रूप में रेड क्रॉस भवन में आयोजित हुआ, जहां 112 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुनः जरूरतमंद लोगों में जीवन का संचार किया है। कार्यक्रम में रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि मई के इन 20 दिनों में ही रेड क्रॉस ने लगभग 15 सौ यूनिट रक्त संग्रह किया है, जो इन दिनों की गर्मी के अनुसार बहुत ही आवश्यक था। उन्होने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदाताओं की मदद से ही हर जरूरतमंद को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होने विश्व रेड क्रॉस दिवस के अभियान के सफलता पूर्वक समापन की घोषणा करते हुए कहा कि रक्तदाताओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया है, जिसके लिए रेड क्रॉस परिवार आभार व्यक्त करता है। उन्होने आग्रह किया है कि रक्तदाता इसी प्रकार किसी के भी जरूरत पर आगे बढ़कर रक्तदान कर पीडि़त मानवता की सेवा में तत्पर रहें ताकि किसी को भी रक्त के अभाव में खून के आंसू न रोना पड़े। श्री सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का रक्तदान शिविर नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगा, जिस कड़ी में 22 मई को टाटा ब्लूस्कोप में रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जिसके बाद विश्व रक्तदाता माह का आयोजन जून में किया जायेगा, जिसकी शुरुआत लाफार्ज में 2 जून को आयोजित रक्तदान शिविर से की जायेगी। आज रक्तदान शिविर की सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी रही, जिन्होने इस भीषण गर्मी को भी नजरअंदाज कर रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति दी और रक्तदान कर सबको पीछे छोड़ दिया।
Comments are closed.