
सुनील कुमार डे ,पाकुङ.20 मई

पाकुङ के झारखंड मुक्ती मोर्चा के विधायक अकिल अख्तर ने पुर्व मंत्री साईमन मरांण्डी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे विदेशी फंड और बंग्लादेशी घुसपैठ को संरक्षण देते है इस प्रकार की बाते करना साईमन के मानसिकता को दर्शाता है ।और मै दोषी हुँ नही इसके लिए सरकार का खुफिया विभाग हैं।साईमन के बयान के मुताबिक खुफिया विभाग कमजोर दिख रहा है. उन्होने कहा कि साईमन के बयान से मुझे कुछ नही होगा ।साईमन को बयानबाजी करने से अच्छा होता कि वे जनता के लिए कुछ काम करे।वे ये बाते पाकुङ मे राजमहल सीट पर जीत की खुशी मे निकाले गए विजय जुलूस के दौरान पत्रकारो से बातचीत में कही।
इससे पुर्व राजमहल के झामुमो के जीत पर विजय जुलुस निकाला गया विजय जुलुस उपायुक्त कार्यालय से शुरु हो कर गांघी चौक मे समाप्त हुआ ।इस अवसर पर राहगीरो को लड्डु भी बाँटा गया।और अतिशबाजी भी की गई .,विधायक अकिल अख्तर ने इस जीत को जनता की जीत बताया और इसके लिए जनता को बधाँई दी।