
सुनील कुमार डे,पाकुङ,20 मई

गाय से लदे एसीई मैजिक ट्रक (भेन) जेएच18ए/1871 मंगलवार को शर्ट शर्किट होने से धु-धु कर वाहन पुरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी। घटना हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर रामनाथपुर के समीप शाम के करीब पौने 5 बजे की है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस व दलकमकर्मी दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबु पाया। हांलाकि उक्त घटना से सभी गायों को सुरक्षित बचा लेने की बात बताया जा रहा है। वहीं चालक मौके से फरार है। घटना के संबध में वाहन मालिक राजेश भगत ने मौके पर बताया कि वाहन में 2 गाय व 2 बछड़े को हिरणपुर से पाकुड़ ले जाया जा रहा था। उन्होंने उम्मीद जताया कि घटना का कारण वाहन में बैटरी का शर्ट शर्किट हो सकता है। वहीं वाहन को पुलिस अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।
Comments are closed.