Ranchi News :विधायक नवीन जायसवाल ने दिव्यांग बच्चों के साथ पार्क में किया
पौधरोपण विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

रांची। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राजधानी रांची के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी पार्क में दिव्यांग बच्चों के साथ पौधरोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित कोशिश स्पेशल स्कूल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की ओर से आयोजित किया गया था। सेंटर की ओर से आयोजित समर कैंप के समापन के मौके पर दिव्यांग बच्चों द्वारा छायादार और फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया के समक्ष ग्लोबल वर्मिंग एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर आया है, ऐसे में दिव्यांग बच्चों का यह छोटा सा प्रयास काफी सराहनीय है। विधायक नवीन जायसवाल ने छोटे-छोटे दिव्यांग बच्चों के साथ कई छायादार और फलदार वृक्ष का पौधरोपण किया।Jharkhand News : महुआ माजी और आदित्य साहू बने राज्यसभा सांसद

इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों, परिजनों और ट्रेंनिंग सेंटर के सदस्यों ने भी पौधरोपण किया। मौके पर अरगोड़ा हाउंसिंग कॉलोनी पार्क में सभी बच्चों द्वारा अपने नाम पर पेड़ लगाया गया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।