रांची। नेहरू युवा केंद्र गुमला के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बुधवार को स्वामी विवेकानंद वर्दी मेरा जुनून यूथ क्लब सकरौली पोटरो, सामटोली के युवाओं के द्वारा सकरौली खेल मैदान में देश की आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया l
इस अवसर में भदौली पंचायत के उप मुखिया सुदामा उरांव, सकरौली ग्राम प्रधान सुमन पहान, और युवा मोर्चा सिसई मंडल अध्यक्ष सतनारायण भगत के द्वारा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर खेल मैदान से रवाना किया गया। पदयात्रा सकरौली खेल मैदान से प्रारंभ होकर पोटरो ,होते हुए महुआडीपा से खेल मैदान वापस पहुंची। उप मुखिया सुदाम उरांव ने कहा की 2020 में नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साबरमती आश्रम से आजादी के अमृत महोत्सव की पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कर दिया गया है और पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
फ्रीडम रन का विषय जनभागीदारी से जन आंदोलन है ,इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को दैनिक जीवन में दौड़, खेल जैसी फिटनेस गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें आलस्य तनाव चिंता रोग से आजादी दिलाना है जिससे वे स्वस्थ और फिटनेस जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित हो सके। फ्रीडम रन में युवा संगठन के 75 युवाओं ने भाग लिया l मौके पर सिसई एन वाई वी कृष्णा कुमार साहू, मुख्य ट्रेनर देवेंद्र साहू, संदीप साहू, संदीप उरांव, विकास साहू, पंकज साहू, रविंद्र साहू, करमपाल उरांव , भगवती कुमारी, सरस्वती कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य युवा उपस्थित थे l
Comments are closed.