जमशेदपुऱ।
अगामी दो मार्च से दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा- रांची चलनेवाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस का रैक उत्कृष्ठ रैक मे तब्दील हो जाएगा। इसके लिए एस ई रेलवे के द्वारा तैयारी कर ली गई है।इसके तहत इस गाड़ी का कोचो का रंग गहरा पीला और लाल किया गया। इन्टरसिटी ट्रेन के कोच पुरी तरह अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है। इसमे इस यात्री रेलगाड़ी में एलईडी लाइटिंग्स, गंधरहित शौचालय सहित यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की गई है।
इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के पी आर ओ संजय घोष ने कहा कि एस ई रेलवे अपने अधिन चलने वाली दो ट्रेन शालीमार –पटना दुरतो एक्सप्रेस और हावड़ा- यंशवतपुर दुरंतो एक्सप्रेस के रैको उत्कृष्ठ रैको में तब्दील कर चुका है। उसी के तहत रांचा-हावड़ा इन्टरसिटी एक्सप्रेस के रैको को तब्दील किया गया है। उन्होने कहा कि रेलवे अपने अपने यात्रियो को बेहत्तर से बेहत्तर सुविधा देने के उद्देश्य से यह कार्य कर रहा है।
दरअसल रेलवे अब आम यात्रियों के लिए रेलवे की सुविधाओं को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने जा रहा है। रेलवे ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। रेलवे की तरफ से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के पुराने कोचों को पहले से अच्छी सुविधाओं के साथ नए रूप से पेश करने की तैयारी होने जा रही है। रेलवे उत्कृष्ट योजना के तहत इन कोच में बदलाव कर रहा है।
Comments are closed.