रांची -23 जनवरी को 50 हज़ार आदिवासी समाज के लोग अपने महापुरुषों को सम्मान देने के लिए पदयात्रा में होंगे शामिल:रामकुमार पाहन

रांची। प्रदेश कार्यालय में भाजपा अनुसुचित जनजाति मोर्चा की प्रेस वार्ता हुई।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सह विधायक श्री रामकुमार पहान ने बताया कि 23 जनवरी को पूरे प्रदेश से पवित्र सरना स्थल-जाहेरथान की संग्रहित मिट्टी को मोरहाबादी मैदान लायी जाएगी।वहां से माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास जी एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक-सांसद मिट्टी को लेकर पदयात्रा करते हुए पुराने जेल परिसर तक जाकर अर्पित करेंगे।पूरे झारखंड प्रदेश से कुल 50 हज़ार आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा,ढोल-नगाड़े के साथ अपने महापुरुषों को सम्मान देने के लिए पदयात्रा में शामिल होंगे।इस पदयात्रा में आदिवासी समाज के अगुवागण मानकी-मुंडा, डाकुआ, परगनैत, प्रधान,मांझी बाबा,कुड़ाम नायकी, पाहन,पुजार,गोडैत,पड़हा-राजा, कोटवार,पाइनभोरा सहित कई लोग शामिल होंगे। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड नामधारी राजनीतिक दलों ने आदिवासी के नाम पर हमेशा राजनीति किया।किसी ने भी आदिवासी समाज की सुधि नही लिया।पहली बार रघुबर दास जी की सरकार ने आदिवासी समाज के हित के लिए जनजाति आयोग का गठन कर आदिवासी समाज की वर्षो की मांग को पूरा किया है।प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक,आशेष बारला,बिन्देश्वर उराँव,अनु लकड़ा और सुनील फकीरा कच्छप उपस्थित थे।
Comments are closed.