
रांची। झारखण्ड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सिंहभूम के एमपी लक्ष्मण गिलुआ ने रविवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। लगभग सभी पूर्व अध्यक्षों और निवर्तमान अध्यक्ष समेत मौजूदा सीएम रघुवर दास और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में गिलुआ की ताजपोशी स्टेट पार्टी हेडक्वार्टर के सामने एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के दो मंत्री सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा भी शरीक हुए।इस मौके पर गिलुआ ने कहा कि उनका पूरा ध्यान पार्टी की प्रदेश में और भी मजबूत बनाना है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बूथ लेवल पर पार्टी की पहुंच और मजबूत हो। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब यह नैतिक दायित्व बन जाता है कि 2019 के लोकसभा और 2020 में असेंबली इलेक्शन में भी पार्टी को बहुमत मिले। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा इलेक्शन में राज्यकी 14 से में 12 सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा हुआ था इसलिए अगले चुनाव में 14 सीट का लक्ष्य है। उसी प्रकार अगले असेंबली इलेक्शन में दो तिहाई सीट हासिल करने की अभी से तैयारी करनी होगी।

