रांची । रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के 17 और लोगो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं इसके पूर्व शुक्रवार को सीएमओ के दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. रविवार को पॉजिटिव पाये गये 17 लोग सीएम ऑफिस कैंपस और उसके सटे कैंपस में मिले हैं.
दो दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का प्राइवेट चालक और सीएमओ के ही एक निजी सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की गयी थी. इसके बाद रविवार को सीएमओ में काम कर रहे 17 और लोगों कोरोना संंक्रमित मिले ।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आने के कारण सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सहित पूरे परिवारिक सदस्यों ने कोरोना का टेस्ट करवाया गया था.
Comments are closed.