रांची -मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिलों में चल रहे जनसंपर्क कार्यों की समीक्षा की
रांची।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ झारखंड के 57 लाख परिवारों को देने का लक्ष्य राज्य सरकार ने तय़ किया है. इस सिलसिले में 2 करोड़ 45 लाख लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है. लोगों को गोल्डन कार्ड मुफ्त में बनाने के लिए 17 अगस्त से 23 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अतः सरकार द्वारा तय समय सीमा के अंदर लोगों का गोल्डन कार्ड बनाना सभी उपायुक्त सुनिश्चत करें. आज सूचना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिलों में चल रहे जन संपर्क कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी जिलों के उपायुक्तों को उन्होंनें ये निर्देश दिए.
व्यापक स्तर पर चले प्रचार-प्रसार अभियान
डॉ वर्णवाल ने उपायुक्तों से कहा कि गोल्डन कार्ड योजना सरकार के महत्पवूर्ण योजनाओं में से एक है. यह सिर्फ गोल्डन कार्ड नहीं, बल्कि इंपावरमेंट कार्ड है. ऐसे में हर जरूरतमंद को इसका लाभ मिलना चाहिए. लोगों को इसकी जानकारी हो और वे इसका लाभ लें, इस बाबत आय़ुष्मान भारत व गोल्डन कार्ड बनाने के चल रहे अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित
करें. उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने के चल रहे अभियान को स्पीडअप देने की जरूरत है औऱ इसमें सभी संबंधित तंत्रों का इस्तेमाल किया जाए.
खोला जाना है 100 के लगभग अटल क्लिनिक
डॉ वर्णवाल ने कहा कि पहले चरण में शहरी इलाकों में 100 के लगभग अटल क्लिनिक खोला जाना है. सभी उपायुक्त यह सुनिश्चत करें कि उनके शहर में अटल क्लिनिक न सिर्फ खुले, बल्कि उसका सुचारू औऱ बेहतर तरीके से संचालन भी हो. प्रधान सचिव ने यह निर्देश दिया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि शहरी इलाकों में सामान्य चिकित्सा के लिए लोग इसका उपयोग कर सके।
1 से 30 सितंबर तक चलेगा पोषण माह
इस मौके पर सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय के निदेशक श्री रामलखन प्रसाद गुप्ता ने सभी जिला जन संपर्क पदाधिकारियों को कहा कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे राज्य में पोषण माह मनाया जा रहा है. इसकी जानकारी लोगों को देने के लिए वे व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें. इसमें प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों का इस्तेमाल किया जाए और इसके लिए जिलों के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ संपर्क बनाएं, ताकि यह माह सफल हो सके.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सूचना एवं जन संपर्क के विशेष सचिव श्री रमाकांत सिंह, जनसंपर्क के सभी उप सचिव, उपनिदेशक, सहायक निदेशक और जिला जन संपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
Comments are closed.