

राजकुमार झा
मधुबनी।
जिला पुलिस ने ए टी एम कार्ड बदल कर लोगो को ठगने वाले गिरोह के दो आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।दोनो की गिरफ्तारी बसैठ थाना क्षेत्र से हुई है। पकडे गए मे एक का नाम पिंटू कुमार सिंह हे जो बेनीपट्टी थाना के बिशनपुर गांव का रहने वाला है वही दूसरा मुजफ्फरपुर के राहुल कुमार सहनी है।मिली जानकारी के अनुसार पाली के रौशन खातून बसैठ एटीएम से 4 हजार की राशि निकासी का प्रयास कर रही थी,इतने में आरोपी ने महिला को धोखे में डालकर उसका कार्ड बदल लिया,फिर उस कार्ड से चार हजार की निकासी कर ली।इधर महिला कार्ड बदलने की जानकारी होते ही बसैठ पहुँचकर युवक को खोजने लगी,इतने में गिरोह का एक और सदस्य दरभंगा के मिर्जापुर निवासी राकेश दास का एटीएम कार्ड बदल लिया।महिला के उस युवक को पहचानते ही हंगामा करने लगी।इतने में ग्राम रक्षा दल के सदस्य मो शौकत वहा पहुँचकर युवक को साथी के साथ पकड़कर पुलिस को सौप दिया।इतने में हंगामा की सुचना पाकर एक युवक फरार होने में सफल हो गया।थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।युवक के पास से कई एटीएम कार्ड व चार हजार रुपये बरामद की गयी है।गिरोह के अन्य सदस्यों को खोजने में पुलिस लगी हुई है।
Comments are closed.