राजेस तिवारी
पटना |


रेलवे ने बिहार को दो नई ट्रेन दी है पहली ट्रेन पटना जक्शन से बाद्रा टर्मिनल के लिए चलाई जाएगी | दूसरी पटना जक्शन से पासिंग ट्रेन होगी जो सियालदह से जम्मू तवी तक जाएगी ,रेल बजट में दरभंगा से जालंधर वाया रक्सोल -गोरखपुर होते हुए अंत्योदय चलाने की घोषणा की गई थी | दूसरी अंत्योदय ट्रेन जयनगर से उदना के बीच चलेगी | किराया सामान्य जयनगर से दरभंगा से खुलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस की सभी बोगी सामान्य ट्रेनों की तरह ही होगा |
हमसफ़र की बोगी में एसी
हमसफ़र में बाकि ट्रेनों से अलग डिजाइन किया गया है ,सभी कोच वातानुकूलित श्रेणी के होगी | हमसफ़र ट्रेन को पूरी तरह महाराजा लुक दिया गया है | हमसफ़र ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटे की होगी |
हमसफ़र ट्रेन का किराया अधिक होगा
हमसफ़र ट्रेन में अन्य ट्रेनों से ज्यादा खर्च होने का अनुमान लगाया गया है क्योकि इसका मेंटेनेंस दूसरी ट्रेनों से अधिक होगा | अधिकारियो की माने तो दूसरी ट्रेनों से इसका किराया 20 फीसद तक अधिक हो सकता है |