पटना- सहित पुरे बिहार में डोली धरती ,घरो से भागकर बाहेर निकले लोग

45
AD POST
RAJESH 0010002
राजेस  तिवारी
पटना |
AD POST
राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सो में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए | अचानक धरती डोलने लगी जिससे लोग घरो में से निकालकर बाहर भाग आए | भूकंप की तीव्रता और समयावधि कम रहने से बहुत लोगो को इसका पता भी नहीं चला |
पटना के अतिरिक्त भागलपुर ,मुजफ्फरपुर ,गया ,जहानाबाद ,पूर्णिया ,कटिहार ,खगड़िया ,चंपारण ,सीतामढ़ी ,सिवान,छपरा ,नालदा ,नवादा सहित विबिन्न जिलो में झटके महसूस किये गए है | इससे लोगो में कोतुहल के साथ भय का आलम रहा | हलाकि प्रारभिक सूचनाओ में कही से जान माल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है |
उल्लखनीय है की इससे पूर्व बिहार में 14 अप्रैल 2016 को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे तब भी भूकंप का केंद्र म्यानमार में ही था | इसमे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था | बुधवार का भूकंप बिहार में इस साल धरती डोलनी की तीसरी घटना है अप्रैल से पहले 22 फरवरी को भी बिहार में भूकंप के हलकेझटके महसूस किए गए थे |
इससे पूर्व 15 दिसंबर 15 के अतिरिक्त 12 मई 2015 और अप्रैल में दोनों के अंतराल पर 27 अप्रैल व 29 अप्रैल को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे | अप्रैल 2015 के भूकंप के दौरान नेपाल में जान -माल की भारी झति हुई थी | बिहार में भी कई जिलो में इससे व्यापक नुकसान हुआ था

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More