राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सो में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए | अचानक धरती डोलने लगी जिससे लोग घरो में से निकालकर बाहर भाग आए | भूकंप की तीव्रता और समयावधि कम रहने से बहुत लोगो को इसका पता भी नहीं चला |
पटना के अतिरिक्त भागलपुर ,मुजफ्फरपुर ,गया ,जहानाबाद ,पूर्णिया ,कटिहार ,खगड़िया ,चंपारण ,सीतामढ़ी ,सिवान,छपरा ,नालदा ,नवादा सहित विबिन्न जिलो में झटके महसूस किये गए है | इससे लोगो में कोतुहल के साथ भय का आलम रहा | हलाकि प्रारभिक सूचनाओ में कही से जान माल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है |
उल्लखनीय है की इससे पूर्व बिहार में 14 अप्रैल 2016 को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे तब भी भूकंप का केंद्र म्यानमार में ही था | इसमे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था | बुधवार का भूकंप बिहार में इस साल धरती डोलनी की तीसरी घटना है अप्रैल से पहले 22 फरवरी को भी बिहार में भूकंप के हलकेझटके महसूस किए गए थे |
इससे पूर्व 15 दिसंबर 15 के अतिरिक्त 12 मई 2015 और अप्रैल में दोनों के अंतराल पर 27 अप्रैल व 29 अप्रैल को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे | अप्रैल 2015 के भूकंप के दौरान नेपाल में जान -माल की भारी झति हुई थी | बिहार में भी कई जिलो में इससे व्यापक नुकसान हुआ था
Comments are closed.