राजेस
पटना | भाजपा सांसद और भोजपुरी सिने स्टार सह गायक मनोज तिवारी पर भामक प्रचार करने के आरोप में बुधवार को पटना के गांधी मैदान थाने में दो अपराधिक मामले दर्ज़ किए गए है सांसद के साथ ही वास्तु विहार कंपनी के निर्देशक ,प्रबंध निर्देशक समेत कुल नो लोगो पर धोखा धडी का आरोप लगाया गया है |
पटना हाई कोर्ट के वकील चन्द्रभूषण वर्मा की पत्नी मीना रानी सिन्हा ने वास्तु विहार के टेक्नोकल्चर बिल्डिंग सेंटर के प्राईवेट कम्पनी के ब्रांड एवेसडर व भाजपा सांसद मनोज तिवारी कंपनी के निर्देशक सुषमा कुमारी
प्रबंध निर्देशक विनय कुमार तिवारी ,दिनेश कुमार तिवारी,गौतम अरुण रीतेश कुमार,ब्रजेश सिंह समेत नौ लोगो को इस केस में नामजद अभियुकत बनाया है | मीरा रानी सिन्हा ने इन लोगो पर जमीन की खरीद बिक्री की आड़ में 6 85 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है | मीरा रानी सिन्हा का कहना है की वर्ष 2013 में वास्तु विहार कंपनी ने मनेर में दो हजार स्कवायर फीट ज़मीन देने के नाम पर उनसे 6 लाख
58 हजार 700 रुपए ले लिए | बाद में दूसरे की जमीन रजिस्टरी कर दी इसको लेकर वकालतन नोटिस
देने पर रकम वापस करने से इनकार करते हुए कहा गया की आपको जहां जाना है जाकर केस करिए पर रकम वापस नहीं मिलेगी | एग्रीमेंट के समय कंपनी ने जमीन नहीं देने पर 0.5 प्रतिश त ब्याज दर
से रकम लौटाने की बात कही थी | मीरा सिन्हा का कहना है की कंपनी के ब्रांड एबेस्डर मनोज तिवारी सबसे
सस्ते रैट पर जमीन व फ्लैट देने का भामक प्रचार कर लोगो को फ़साते है | इस संबंध में गांधी मैदान थानाध्यझ निखिल कुमार ने बताया की धारा 420 व अन्य के तहत एफआईआर दर्ज़ कर तफ्तीश की जा रही है | इसमें मनोज तिवारी सहित वास्तु विहार के निर्देश को के खिलाफ धोखाधड़ी के लगे आरोपों की पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है |