RAIL NEWS -हटिया मण्डल रेल अस्पताल को मॉडल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया , स्वास्थकर्मी भी सम्मानित ।
RAIL NEWS
भारतवर्ष में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 100 करोड़ से अधिक टीके के डोज़ के आंकड़ें को पार करने के अवसर पर आज दिनांक 22/10/2021 को अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा सतीश कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जी सी हेंब्रम की उपस्थिति में मंडल रेल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रजेश साहू के नेतृत्व में टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री सतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी डॉक्टर एवं स्वास्थकर्मीयों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
रांची रेल मंडल के हटिया स्थित मंडल रेल अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार के सहयोग से लगातार टीकाकरण किया जा रहा है | रांची रेल मंडल के लगभग 95% कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है , अब तक मंडल रेल अस्पताल से कोरोना वायरस से बचाव के टीके के लगभग 33954 डोज़ दिए जा चुके हैं | साथ ही अब मण्डल रेल अस्पताल को मॉडल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर काम करने वाली संस्था USAID, RISE , JHPIEGO द्वारा मण्डल के स्वास्थकर्मीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा |
इस अवसर पर कार्यकर्म में डॉ नवोदिता लकड़ा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर काम करने वाली संस्था USAID, RISE , JHPIEGO के डॉक्टर रितेश कुमार, डॉक्टर एम एस कुजुर एवं डॉ साकेत पाराशर, मण्डल के स्वास्थकर्मी एवं अन्य उपस्थित थे |
Comments are closed.