
रांची।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लाचार बताया है. रघुवर दास ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें उनके सरकार में सहयोगी ही नकार रहे हैं और वे कुछ कह नहीं पा रहे हैं. हैरत की बात यह है कि जिस मुख्यमंत्री को अपने ही नकार रहे हैं, वे भला दूसरे राज्य झारखंड में आकर राजनीति क्यों कर रहे हैं.
रघुवर दास ने कहा कि नीतीश कुमार को कौन समझाए कि वे अपने राज्य पर ध्यान दें, दूसरे राज्य में आकर शराबबंदी और कुर्मी जाति को अनुसूचित श्रेणी में डालने का सुझाव देना बंद करें. नीतीश कुमार के लिए अच्छा होगा कि वे शहाबुद्दीन जैसे बाहुबली से खुल कर निपटें और बिहार की जनता को उसके भय से मुक्त कराएं, उसके बाद झारखंड की चिंता करें.
रघुवर दास ने नीतीश कुमार पर तंस कसते हुए कहा कि किसी को शराब का नशा होता है किसी को शराबबंदी का. नीतीश कुमार शराबबंदी के नशे में धुत हैं,और पूरा बिहार अराजक हुए जा रहा है, इसकी उन्हें चिंता ही नहीं है।
