रवि कुमार झा,जमशेदपुर,08 अप्रैल
जमशेदपुर पुर्वी के भाजपा के विधायक रघूवर दास ने जमशेदपुर के सांसद डा अजय को टुरिस्ट एमपी बताया एक होटल में पत्रकारो से संबोधित करते हुए कि जमशेदपुर के सांसद बनने के पहले कई वादा यहाँ के जनता के लिए किया था लेकिन उन वादो में डा अजय ने एक भी पुरा नही किया उन्होने कहा कि डा अजय को टुरिस्ट एमपी या हाय हैलो का एमपी रहे ।डा साहब खाली कारपोरेट एमपी रहे और जनता इसका जबाब इस चुनाव में देगी।उन्होने कहा कि डाक्टर अजय बताये कि उन्होने कोई भी जमशेदपुर के लोगो का ईलाज मैक्स अस्पताल में करवाया है .रघुवर ने कहा कि भाजपा जात पात पर विश्वास नही करती है भाजपा और जनता मोदी की बात पर विश्वास करती है .जात पात करनेवाले लोग ही महतो माझी की बात कर रहा है भाजपा समाजिक सदभाव पर विश्वास करती हैं।पत्रकारो के द्वारा झारखंड विकास मोर्चा का प्रतिनिधी मंडल के मोदी से मिलने के संबध पुछे गए सवाल पर रघुवर दास ने कहा कि मिलना तो एक बहाना है . झाविमो के लोग जानते है कि इनलोगो भाजपा मे आने के लिए जगह बना रहे है क्योकि ये लोग जानते है कि मानवअधिकार कानुन इनलोगो को अपने कब्जे में लेगा इसलिए भाजपा मे आने के रास्ते खोज रहे है।झारखंड विकास मोर्चा के द्वारा एक सीडी की बात करने के सवाल पर रघुवर ने कहा कि जेवीएम बहुरुपियो की पार्टी है और जनता समझ गई है कौन सही है कौन झुठा है।उन्होने कहा कि पब्लिक इसबार ईडी सीडी नही देख रही है जनता की नजर नरेन्द्रमोदी पर हैं।
Comments are closed.