
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,27 अप्रैल

जमशेदपुर के बिष्टुपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामार कर मोटर साईकिल चोर के गिरोह के एक सदस्य को पकङा है हालाकि बाकी सदस्य भागने में सफल रहे गल दौरान पुलिस ने चोरी के पाँच मोटरसाईकिल भी बरामद किया है।इस संबध में सीटी एस पी कार्तिक ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि शहर में बढ रहे मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को रोकने के उद्देश्य से बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया उस टीम के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर कदमा के रानी कुदर के रोड न-4 के रहनेवाले मोहम्मद सद्दाम को मोटरसाईकिल के रंगेहाथ पकङा गया ।पुछताछ में उसने अपने कुछ साथियो को का नाम बताया और रानीकुदर में एक घर ले गाया जहाँ पहले से मौजुद पुलिस के भनक मिलते ही वहां से भागने में सफल रहे लेकिन वहां पर पुलिस ने 5मोटरसाईकिल बरामद किया है बरामद मोटरसाईकिलो में तीन हीरो होण्डा पैशन मोटरसाईकिल है।
Comments are closed.