संजय कुमार सुमन
पूर्णिया । लोगों ने सबसे लम्बा तिरंगा झंडा फहरा कर इतिहास लिख दिया! देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराकर गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया! पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुलाबबाग दमका चौक से डगरुआ चौक तक 7.1किलोमीटर मानव श्रृंखिला बनाकर 7100 मीटर झंडा फहराकर नया कृतिमान स्थापित किया! यह सब समाजसेवी सुनील कुमार सुमन के प्रयास से सफल हुआ! स्कूली बच्चे, युवा, ग्रामीणो ने हाथ में झंडा लिए देशभक्ति माहोल में जमकर भारत माता के जय के नारे लगाये! पुरे कार्यक्रम की कमान पूर्णिया के डीएम पंकज पाल और आरक्षी अधीक्षक निशांत तिवारी ने खुद संभाल रखी थी! जैसे जैसे पूर्णिया एसपी एवं डीएम आगे बढ़ते गए उनके साथ साथ हज़ारो की भीड़ भी भारत माता की जय के नारो के साथ आगे बढ़ते गए! कार्यक्रम स्थल पर मेले जैसा नज़ारा था दूर दूर से लोग इस आयोजन को देखने के लिए अस्य हुए थे!गुलाबबाग मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 7 किलोमीटर क्षेत्रो में ढेला रिक्शा से ठंडा पानी का इंतज़ाम था जो चिलचिलाती धुप में लोगो को राहत दे रहा था! कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार सुमन, राजेश शर्मा, लड्डू नायक, रवि प्रकाश, नीरज खेमका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!
झंडा फहराने को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी! गुलाबबाग जीरो माईल से दगरुआ तक एनएच 31 को वन वे कर दिया गया था, इसको लेकर एनएचआई से पहले ही एनओसी ले लिया गया था! एन एच के अधिकारियो ने भी कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया व सुबह से ही भारी वाहनों को जिले से दूर रोक दिया था! इसमें 11 थानाध्यक्ष समेत 40 दारोगा को मुस्तैद किया गया था साथ ही 77 महिला पुलिस बल, 189 जिला पुलिस बल के जवान के अलावा 150 सशस्त्र पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैदी से डटे रहे! आयोजन कर्ता ने भी करीब 2 हज़ार भोलेन्टियर को जल प्रबंधन व सुरक्षा में लगाये हुए थे!

