पंजाबःजालंधर जिले में हो रहे उपचुनाव में भाजपा का धुंआधार प्रचार शुरू हो चुका है.इसी बीच जमशेदपुर से पंजाब पहुँचे रंगरेटा मसासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा महामंत्री मंजीत गिल रमाडा होटल में पार्टी के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जालंधर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार इंदर सिंह अटवाल, मोगा के पूर्व पुलिस अधीक्षक और पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता मुख्तार सिंह सहित अन्य नेताओं से भी मिले.यहाँ उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति बनाने का काम किया गया.
उपचुनाव में
प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय श्री गिल ने बताया कि हमने पार्टी के सभी सक्रिय नेताओं से मुलाकात करके पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.वे बोले जमशेदपुर से आकर यहाँ पार्टी के चुनाव प्रचार में लग गए हैं और पंजाब के भाजपा के सभी वरीय पदाधिकारियों से मिलकर इंदर सिंह अटवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं.श्री गिल ने कहा कि पार्टी को यहाँ काफी समर्थन मिल रहा है.वे भाजपा उम्मीदवार अटवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहें हैं और मतदाताओं के बीच जा रहें हैं.श्री गिल ने बताया कि 10 मई को होने वाले मतदान में पार्टी को भारी मतों से जीत मिलेगी यह वर्तमान परिस्थिति को देखकर लग रहा है.
Comments are closed.