
पटना,19 मार्च
बेगूसराय के सिंघौल सहायक थाना के अंग्रेजी ढ़ाला के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इसमें कम से कम एक दर्जन भर लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छह राउंड गोली चलाई तब जाकर भीड़ तितर-बीतर हुई। पुलिस ने इस दौरान मटिहानी के जदयू विधायक बोगो सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंग्रेजी ढ़ाला के पास सुशील नगर के समीप एक जमीन को लेकर जदयू विधायक बोगो सिंह तथा कांग्रेस यादव के बीच विवाद था। मामला न्यायालय में फिलहाल लंबित है, लेकिन बुधवार की सुबह बोगो सिंह अपने समर्थकों के साथ उक्त विवादित जमीन को घेरने पहुंच गए, जिसका कांग्रेस यादव ने विरोध किया और एनएच 31 को जाम कर धरने पर बैठ गए।
आरोप है कि उसके बाद विधायक के समर्थकों ने कांग्रेस यादव पर पथराव कर उन्हें वहां से भगाना चाहा, जिसके बाद पास के ही सुशील नगर के ग्रामीण वहां पहुंच गये तथा कांग्रेस यादव के समर्थन में खड़े हो गये। इसके बाद तो उक्त इलाका रणक्षेत्र में बदल गया और दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी की गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुफसिल और सिंघौल थाना की पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया, जिसके कारण पुलिस घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर दूर एक खेत में छिपी रही। सिंघौल सहायक थाना के अंग्रेजी ढ़ाला के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इसमें कम से कम एक दर्जन भर लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छह राउंड गोली चलाई तब जाकर भीड़ तितर-बीतर हुई। पुलिस ने इस दौरान मटिहानी के जदयू विधायक बोगो सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Comments are closed.