

राजेस तिवारी
पटना | पटना जक्शन से मुगलसराय के बीच अब ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी | इस स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेनों को अब इस रेलवे ट्रैक के लिए परफेक्ट मान लिया गया है | पटना -झाझा के बीच थोड़ी परेशानियां कही है तो उसे शीघ्र दूर किया जायेगा | यह संकेत मुख्य सरझा आयुक्त ने पटना से मुगलसराय तक ट्रैक का निरीझन करने के
दौरान दिया | उन्होंने एक -दो प्वाईट पर काम करने का निर्देश दिया है | इसके बाद पटना
मुगलसराय के बीच 130 किमी की गति का ट्रायल रन किया जायेगा | सितंबर के दूसरे
सप्ताह तक ट्रेनों को स्पीड से चलाने की अनुमति मिलने की सभावना है | पहले चरण में पटना मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनें 130 की रफ़्तार पकड़ेगी | इसके बाद दूसरे चरण में पटना से झाझा के बीच गति बढ़ा दी जाएगी | पहले चरण के लिए लगभग सहमति मिल चुकी है | झाझा से मुगलसराय के बीच नो मजेर काशन लगाए गए थे पटना मुगलसराय के बीच के सारे काशन हटा लिए गए है | बड़े -बड़े पुल पर सालो से काशन लगाए गए थे | मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा की पहल से बक्शर व मुगलसराय के बीच के चार बड़े काशन फरवरी के पहले ही हटा लिए गए |
बदले जा रहे पुराने ट्रैक
पटना -मुगलसराय रेल खंड की अधिकांश ट्रैकों को पूरी तरह बदल दिया गया है | रेल लाइन
का वजन बढ़ाया जा रहा है | जिससे ट्रेनें 160 की गति से निबाध दौर सके |
कहा -मंडल रेल प्रबंधक ,दानापुर
पटना से मुगलसराय के बीच रेलवे लाइन की स्थिति काफी बेहतर हो गई है | अवरोधक
हटा लिए गए है | मुख्य सरझा आयुक्त की हरी झंडी मिलने के बाद ट्रायल रन होगा |
मुगलसराय से झाझा के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर की भी संभावना बढ़ी है
Comments are closed.