जमशेदपुर
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देव लाल उरांव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सिनेशन के मद्देनजर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स एवं अस्पताल प्रबंधक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 का वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाने के दिशा-निर्देश के आलोक में फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा बेस यथाशीघ्र जिला मुख्यालय में समर्पित करने का निर्देश प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वैक्सिन आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सिनेशन हेतु तत्पर है ऐसे में आवश्यक है कि ध्यान से डाटा बेस बनाया जाए जिससे एक भी व्यक्ति का नाम नहीं छूटे। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षक, प्रखंड कर्मी तथा अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.