
चतरा:-
जिले के कुंदा पुलिस व वन विभाग के संयुक्त रूप से को पोस्ता नष्ट करो अभियान के तहत सिकीदाग पंचायत के बंठा गांव के जंगलों में लगे दस एकड़ में लगे पोस्ते को खेती को वन विभाग व पुलिस ने नष्ट कर दिया.पोस्ता नष्ट करने में वन विभाग ने तीन ट्रैक्टर से जोत कर फसल को नष्ट किया। अभियान का नेतृत्व वनपाल बालेश्वर राम कर रहे थे इन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इन जंगलो में भारी मात्रा में पोस्ते की खेती की जा रही थी। प्रखंड में जबतक पूरी तरह नष्ट नही हो जाती तबतक अभियान जारी रहेगा। पोस्ते की खेती करने वालो को बख्शा नही जाएगा । पोस्ते की खेती करने से कई तरह से बीमारियां होती है। इससे पूर्व भी बंठा गांव में पोस्ता नष्ट किया गया है,इस सम्बंध में कुंदा पुलिस ने 13-15 लोगो नामजद अभियुक्त के अलावे 5-6 लोग पर अज्ञात मामला दर्ज किया गया है।