

राजेस तिवारी
पटना |

केंद्रीय मंत्री एव लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की जिस प्रकार नए कानून में ऐसा है की अगर किसी व्यक्ति के घर में शराब की बोतल मिलती है तो उस घर के वयस्क सदस्यो को जेल भेजा जाएगा ,तो ठीक वैसे ही राज्य में कही शराब बरामद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए |
रामविलास ने कहा की मै शराबबंदी के खिलाफ नहीं में दंड के प्रावधानों के खिलाफ हु | रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार महात्मा गाँधी बनने के लिए शराब कानून का प्रचार कर रहे है ,और किसी घर में शराब की बोतल पाए जाने पर जुर्माना लगाने के आलावा परिवार के सभी व्यस्क सदस्यो को जेल भेजेने की कोशिश कर रहे है | बिहार मद्यनिषेध कानून को रद्द करने के पटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा हमारी पार्टी का शुरू से रुख है की हम शराबबंदी के पझ में है उसके खिलाफ नहीं | लकिन हम नए शराब कानून के तहत कड़े दंडात्मक प्रावधनों को नामंजूर करते है ,जो नागरिको के मौलिक अधिकार और निजता का उल्लघन करते है |
रामविलास पासवान ने कहा की पार्टी का मानना है की उपाधीझक से नीचे रैंक के पुलिस अधिकारियो को बिना वारंट के किसी भी परिसर की तलाशी और जाच की मंजूरी नहीं होनी चाहिए | क्योकि यह नैसगिर्क न्याय के खिलाफ है | वही दूसरी और कांग्रेस के उपाध्यझ राहुल गाँधी ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री के ऊपर शहीदों के खून के दलाली का आरोप लगाया है इस बयान को अमवर्दित करार देते हुए पासवान ने कहा देश की जनता सब देख रही है और समझ रही है उन्होंने कहा की राहुल गाँधी को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए |
