

राजेस तिवारी

पटना |
दुर्गापूजा ,दिवाली ,छठ पूजा शुरू होने वाला है ,लेकिन पूजा के आने वाली ट्रेनों में और पूजा के बाद वापसी की ट्रेनों में जगह नहीं है जिससे पूजा के दौरान घर आने वाले बिहारियो के परिजन काफी चिंतित है | रेलवे देश के सभी प्रमुख स्टेशन से पूजा स्पेशल ट्रैन चलाने की तैयारी में है | साथ ही 24 बोगी से कम की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी में है |
स्पेशल ट्रेनों की सूचि
03512 पटना -आसनसोल 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को
03511 आसनसोल -पटना 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को
01718 पटना कोटा ,01717 कोटा -पटना का परिचालन होगा तिथि तय होना बाकि
01702 पटना जबलपुर व 01701 जबलपुर -पटना का परिचालन होगा तिथि तय होना बाकि
82403 बरौनी -नई दिल्ली सुविधा स्पेशल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बुधवार व शनिवार
82404 नई दिल्ली -बरौनी सुविधा स्पेशल 30 सितंबर से 29 नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को
82406 दिल्ली -दरभंगा सुविधा स्पेशल 29 सितंबर से 28 नवंबर तक सोमबार और गुरुवार को
क्लोन ट्रेन चलाएगी रेलवे
पहले से चल रही रेगुलर ट्रेनों के नाम पर स्क्रेच रैक से तैयार रैक को क्लोन ट्रेन कहा जाता है सीपीआरओ अरविन्द कुमार रजक के अनुसार यह ट्रेन उस ट्रेन के खुलने के आधे से एक घंटे बाद खुलेगी | रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए क्लोन ट्रेन चलाने की पालिशी तय कर रखी है |
