

संजय कुमार सुमन
पटना
बिहार में अपराध किस कदर बढ़ा है इसका जीता जगता उदाहरण आज पटना में देखने को मिला। पटना में अपराधियों ने पुलिस को धत्ता बताते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक आरआर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी और रिवॉल्वर भी ले कर फरार हो गये ।
बेखौफ अपराधियों ने आज शनिवार को पटना के फतुहा के पास पुलिस के एक सहायक अवर निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा जाता है कि अपराधी एएसआइ की रिवॉल्वर भी साथ लेते गए। पुलिस जांच में जुट गई है। एएसआइ की गोली मारकर हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
एएसआई की पहचान नालंदा के तेल्हाड़ा थाने में तैनात आरआर चौधरी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे छुट्टी पर घर जा रहे थे। गोली सीने में मारी लगी है। घटनास्थल के पास से खून के छीटे नहीं मिलने से पुलिस को संदेह है कि कहीं और हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है।
घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । शुरू में एएसआई के फतुहा थाने में तैनात होने की बात सामने आई थी लेकिन फतुहा की पुलिस ने इससे इन्कार किया। बाद में बाइक के नंबर के आधार पर नालंदा पुलिस से संपर्क किया गया। होंडा बाइक (बीआर 21जे 9233) के पीछे मिला बैग भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उधर इस घटना से फतुहा फोर लेन से गुजरने वाले बाइक चालकों में सनसनी देखी गई।
बहरहाल जो भी हो घटना से ये साफ हो गया है कि बिहार में अपराध एक बार फिर सर चढ़ कर बोल रहा है ।

