
पटना |

केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा की लालू की बात का कोई महत्व नहीं है | कोई भी लालू की बात को गम्भीरता से नहीं लेता | लालू ने कहा था की नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने योग्य है ,इस पर चुटकी
लेते हुए रामविलास ने कहा की लालू जी यह संभव नहीं है,2024 तक प्रधानमंत्री बनने की वैकेंसी नहीं है | तो कोई उसका उम्मीदवार कैसे हो सकता है |
