58

 

RAJESH 0010002

राजेस तिवारी 
पटना । शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले राज्य के 19 शिक्षक सोमवार को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए गए। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बिहार के आठ शिक्षकों को सम्मानित किया।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 शिक्षकों को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सम्मानित किया। दिल्ली में शिक्षकों को सम्मान के तौर पर पचास हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दिल्ली से लौटने पर इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से भी पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार अलग से सम्मान स्वरूप दिया जाएगा।
उधर शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय पुरस्कार योजना के तहत 11 शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से तीस हजार रुपये, शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति ने सोमवार को प्राथमिक शिक्षा में शानदार योगदान के लिए प्राण मोहन झा, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय महेंद्रपुर ( पूर्णिया), राजकिशोर राउत, प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय, सोनबरसा (सीतामढ़ी), विनय कुमार दुबे सहायक शिक्षक, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रिविलगंज (सारण), सारंगधर सिंह, प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गड़खा (सारण) और कृष्णा उपाध्याय, प्रधानाध्यापक, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण) को सम्मानित किया। माध्यमिक शिक्षा के लिए डॉ. मीना कुमारी सहायक शिक्षक दरोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना) और जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रधानाध्यापक सर्वोदय उच्च विद्यालय लालबाग (दरभंगा) तथा डॉ. जवाहर लाल देव, प्रधानाध्यापक गांधी उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी (कटिहार) को भी सम्मानित किया गया।
दूसरी ओर पटना में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक रमाशंकर गिरि, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीयकृत आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, बेतिया (पश्चिम चंपारण), ज्ञानवर्धन कंठ, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, भवप्रसाद, डुमरा (सीतामढ़ी), विजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, आदर्श मध्य विद्यालय, बड़हराकोठी ( पूर्णिया), डा. मनोज कुमार, सहायक शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय, बिहहीमा बाजार, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) व अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कायमगंज, मखदुमपुर, जहानाबाद को सम्मानित किया।
इसके साथ ही माध्यमिक व प्लस टू स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काशीनाथ त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाध्यापक बलदेव अयोध्या अंतिम प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण, संजय कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदी, रजीगंज, पूर्णिया, नंदकिशोर सिंह, प्रधानाध्यापक, फिलिफ उच्च विद्यालय बरियारपुर, मुंगेर, नीतू सिंह, सहायक शिक्षिका, राजकीयकृत बबूजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय, सुपौल, डा. इला सिन्हा, प्रधानाध्यापिका, मुखर्जी सेमिनरी विद्यालय (उच्च माध्यमिक) मुजफ्फरपुर और आशा कुमारी, प्राचार्या, डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, सिवान को भी पुरस्कृत किया गया।
सम्मान पाने का गौरवभाव इन शिक्षकों के चेहरे पर दिख रहा था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More