बिहार में बाढ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डीजीपी पीके ठाकुर ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं और साथ ही बाढ प्रभावित इलाकों में गश्त लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही बाढ की वजह से जहां-जहां से लोग पलायन कर चुके हैं, वहां पुलिस को उनके घरों की सुरक्षा और नाव से उन जगहों की पेट्रोलिंग करने के भी आदेश दिए गए हैं।
डीजीपी ने कहा कि सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस को वायरलेस सेट लगी नाव से बाढ से घिरे इलाकों की गश्त कराएं। नाव पर माइक और पुलिस का झंडा भी लगा होना चाहिए। इसके साथ ही राहत शिविर में पहुंचे लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, वहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पानी की वजह से खतरनाक घोषित इलाकों में भी लोगों को जाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय ने संचार व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं ताकि विपरीत परिस्थितियों में संपर्क स्थापित करने में परेशानी ना हो।
Comments are closed.