पटना-अब ट्रेनों में कंफर्म होगा बर्थ देना होगा अधिक किराया अब ट्रेनों में कंफर्म होगा बर्थ देना होगा अधिक किराया

राजेस तिवारी
पटना | रेलवे अपने यात्रियों के हित में कोटा का दुरुपरयोग रोकने व आमदनी बढ़ाने का नया तरीका अपनाने जा रहा है | अब डिविजन हैडक्वाटर जोन आदि के स्पेशल कोटा का लाभ लेने पर बर्थ कंफर्म हो जाएगा | इसके लिए यात्रियों को अधिक राशि होगी | यह पैसा टीटीई ट्रैन में यात्रियों से लेगे | रेलकर्मियों को भी तत्काल टिकट की सुविधा मिलेगी | ये सुविधाए एक अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है |
रेलकर्मियों को देना होगा पूरा किराया

दानापुर रेल मंडल के अधिकारियो ने बताया की रेलकर्मियों को भी तत्काल कोटा का लाभ मिलेगा | रेलकर्मियों को तत्काल सुविधा के तहत शत -प्रतिशत बर्थ कंफर्म होने की गारंटी है लेकिन यह सुविधा पास पर नहीं मिलेगी | इसके लिए पुरे पैसे देने होंगे |
स्पेशल कोटा के बर्थ होंगे कंफर्म
नए नियम के तहत डीआरएम ,सीनियर डीसीएम ,जनरल मैनेजर स्तर की अनुशसा पर पर बर्थ का कंफर्म होना तय है | पर इसके लिए किराया की राशि से ज्यादा पैसा देने होंगे किराये से ज्यादा की राशि टीटीई चलती ट्रैन में वसूल करेगे और पर्ची देगे | हलाकि स्पेशल कोटा वाले यात्रियों को किराये से कितनी अधिक राशि देनी होगी | यह फ़िलहाल तय नहीं है|
पासवर्ड पर मिलेगा सांसद कोटा
रेलवे सभी सांसदों को एक विशिष्ट पहचान संख्या देने जा रहा है | इसके माध्यम से ही वे रेलवे टिकट बुकिंग करा सकेंगे | इसमे एक से अधिक टिकटों की बुकिंग में होने वाले फर्ज़ीवाड़ा को रोका जा सकेगा | इसमे सांसदों के यूआइडी ( विशिष्ट पहचान संख्या )देश भर के पीआरएस व आइआरसीटीसी की साइट पर लोड किए जाएंगे |
सस्ते दाम में मिलेगा भोजन
अक्टूबर से रेलयात्रियों को सस्ते दाम में खाना भी मिलेगा |आइआरसीटीसी ने रेडी टू इट फ़ूड स्कीम के तहत रेट चार्ट जारी कर दिया | स्कीम के तहत ई कैटरिंग के जरिए पेटीकार रहित ट्रेनों में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा | आइआरसीटीसी ने भोजन में सब्सिडी देने का भी दावा किया है |
Comments are closed.