पटना। दीघा महासेतु पर बुधवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। पहले दिन पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा। चार फरवरी को एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन बढ़ेगा। पहले दो फरवरी से इस पुल से सवारी गाड़ियों के परिचालन की घोषणा की गई थी। लेकिन तकनीकी कारणों से दीघा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को एक दिन और बढ़ाना पड़ा। अभी नया पुल होने के कारण इस रेलखंड पर धीमी गति से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। अभी ट्रेनों का स्पीड 60 किमी प्रति घंटा होगा। बाद में 110 किमी तक स्पीड किया जाएगा।1सुबह 8.55 बजे बुधवार को खुलेगी पहली ट्रेन 1पाटलिपुत्र स्टेशन से पहली 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी डेमू सवारी गाड़ी बुधवार की सुबह 8.55 बजे खुलेगी। जो गंगा रेल सह सड़क पुल से गुजरेगी। यह ट्रेन शाहपुर पटोरी के रास्ते सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। पाटलिपुत्र स्टेशन से चलकर सीधे पहलेजाघाट स्टेशन पर रुकेगी। यहां से सोनपुर, हाजीपुर होते हुए सभी स्टेशनों पर रुकते हुए बरौनी तक जाएगी।तैयार दीघा रेल पुल>>जागरणपहले दिन से गुजरेंगी पांच जोड़ी ट्रेनों06उ नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली 55209 सोनपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी का मार्ग विस्तार कर पाटलिपुत्र तक कर दिया गया है। यह गाड़ी पाटलिपुत्र से दिन के 11.25 बजे खुलकर पहलेजा घाट स्टेशन पर 11.42 बजे रूकते हुये 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सोनपुर से गोरखपुर के लिए 11.55 बजे खुल जाएगी। यह गाड़ी सोनपुर और गोरखपुर के बीच अपने पुराने समय और ठहराव के अनुसार चलेगी। 1ा06उ गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर से 2.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय व ठहराव के अनुसार चलकर शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी और यहां से 4.50 बजे खुलकर 4.57 बजे पहलेजाघाट स्टेशन पर रूकते हुए शाम 5.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी
Comments are closed.