
राजेस तिवारी

पटना |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की हम केंद्र की विदेश नीति का समर्थन करते हैं | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में ब्लैक आउट करने पर नीतीश कुमार ने कहाकी ये देश के लिए प्रतिष्ठा की बात है | केंद्र सरकार को फैसला करना चाहिए | नीतीश ने कहा की विदेश मामलो में हम सभी केंद्र सरकार का समर्थन करते है केंद्र सरकार की विदेश नीति के साथ है | पहल तो उनकी करनी है | लोकसभा चुनाव के दौरान तो वे लोग बड़ी -बड़ी बाते करते थे ,लेकिन अब न जाने कैसे बदल गए |
राज्यपाल रामनाथ कोविद की जमकर की तारीफ
राज्यपाल रामनाथ कोविद की तारीफ करते हुए कहा की हमारे राज्यपाल बहुत ठीक आदमी है लेकिन राज्यपाल पद की तो कोई जरुरत नहीं है ऐसे में गवर्नर साहब के पास कोई काम ही नहीं बचा है | पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की राज्यपाल का पद खत्म करने की मांग कांग्रेस को छोड़कर सभी दलो ने कभी न कभी की ही थी |
गुजरात में हिल गई है भाजपा की नीव
नीतीश कुमार ने कहाँ की गुजरात में पाटीदारो के आंदोलन की जब से शूरुआत हुई है तभी से वहा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )की हुकूमत हिल गई है | उन्होंने कहा की गुजरात में हालात बिगड़ते जा रहे है जिस कारण मुख्यमंत्री बदलकर उसे संभालने की कोशिश की जा रही है |
नीतीश ने कहा की गुजरात में आनंदीबेन को हटाना बीजेपी का अंदरूनी मामला है दलित उत्पीडन की घटना के बाद गुजरात के लोगो में आक्रोश है | बीजेपी को ऐसा लगा होगा की मुख्यमंत्री बदलने सेगुजरात में आक्रोश कम होगा इसलिए बदलाव किया जा रहा है | उन्होंने कहा की हार्दिक पटेल के आंदोलन का हमने समर्थन किया | पाटीदार आंदोलन ने गुजरात मॉडल की विफलता को साबित कर दिया है | भाजपा यह नहीं समझ रही की हार्दिक पटेल को दबाने से जनमत बीजेपी के खिलाफ जायेगा |
जीएसटी के हम पहले से समर्थक रहे है
राज्यसभा से जीएसटी विधेयक के पास होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नीतीश ने कहा की हमने शुरू से ही GST का समर्थन किया था ,यह विधेयक बिहार के लिए फायदेमंद है | उन्होंने कहा की केंद्र सरकार इस विधेयक से सबंधित सभी औपचारिकताए पूरा कर इसे जल्द लागु करे |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नाम बदले
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केंद्र को पूरा पैसा देना चाहिए | केंद्र और राज्य को बराबर राशि देनी है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नाम क्यों चल रहा है | बिहार और दूसरे राज्यो के प्रीमियम में बहुत फर्क है | फसल बीमा का नाम पीएम -सीएम किसान फसल बीमा योजना
होना चाहिए |

