पटना-दलित छात्रों पर पटना पुलिस ने जमकर भाजी लाठिया ,कई छात्र घायल

35

पटना | भारतीय छात्र कल्याण संघ के बैनर तले छात्रों का जत्था पटना के जेपी गोलंबर के  पास प्रदर्शन करने वाले दलित छात्रों को पुलिस के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा | पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठिया भाजी | लाठी चार्ज होते ही जेपी गोलंबर पर चारो तरफ भगदड़  मच गई | पुलिस ने इस दौरान काफी देर तक दौड़ा -दौड़ा कर प्रदर्शनकारी छात्रों की पिटाई की | इस लाठीचार्ज  के कारण दर्ज़न भर छात्र घायल हुए और कई छात्रों के सिर में गहरी चोट लगी है | इन घायल छात्रों  को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया | छात्र कल्याण संघ के बैनर तले सैकड़ो एससी -एसटी छात्र महेंद्रू हॉस्टल से विधानसभा घेराव करने हुजूम के साथ निकले थे |
इस दौरान जेपी गोलंबर पर भारी संख्या में पुलिस बल ने छात्रों को रोक दिया | जेपी गोलंबर पर
लगभग दो घंटे तक पुलिस प्रदर्शनकारीयो को समझाने में जुटी रही लेकिन प्रदर्शनकारियों नहीं
माने | इसके बाद पुलिस को मजबूरन छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा |
छात्रों की मुख्य मांगे एससी -एसटी छात्रव्रती ,सभी जिलो में कल्याण छात्रावास ,प्रमोशन में आरझण
करने की थी | लाठीचार्ज के दौरान काफी देर तक पटना के गाँधी मैदान इलाके में अफरा -तफरी का
माहौल कायम रहा |
घायल छात्रों का हालचाल जानने विभिन्न दलो के नेता इनसे मिलने पीएमसीएच पहुचे है | उधर पूर्व
मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने इस मामले पर छात्र आंदोलन की शुरुआत का एलान कर दिया है |
छात्रव्रती कटौती के मुद्दे पर हो रहा था प्रदर्शन
बताया गया है की एससी -एसटी छात्रों की स्कॉलरशिप में कटौती सहित विभिन्न मागो को लेकर
छात्र कल्याण संघ के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन था | इसे लेकर पुरे राज्य से छात्रों का समूह
पटना पंहुचा था | जैपी चोक से इन छात्रों को विधानसभा के लिए कूच करना था | सत्र जारी रहने
के कारन पुलिस ने छात्रों को जेपी गोलंबर से आगे बढ़ने से रोकने का पूरा बंदोबस्त किया हुआ
था |
बताते है की डेढ पौने दो घंटे तक छात्रों को समझाने की कोशिश हुई | जब छात्र नेताओ ने पुलिस
व प्रशासन की बात मानने से इन्कार कर दिया तो पुलिस ने लाठी भाजनी शुरू कर दी | लाठी चार्ज
के कारण कई छात्रों को चोटे आई है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More