
राजेस तिवारी

पटना |
बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर
से यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया | पार्टी ने उन्हें पहले ही निष्कासित कर
दिया है | विदित हो की दयाशंकर सिंह के हॉल में झारखंड के देवघर में देखे जाने की सूचना मीडिया में आई थी | वे वहा बाबाधाम में पूजा करने गए थे | इसके बाद से ही यूपी की एसटीएफ उनके पीछे लग गई थी | आज देवघर से लौटने पर उन्हें बक्सर के चीनी मिल मोहलले से गिरफ्तार कर लिया गया | इस बीच यूपी हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक के लिए दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था | उल्लेखनीय है की उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद दया शंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एससी -एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई थी ,जिसके बाद से ही दयाशंकर सिंह फरार थे | पुलिस उनकी तलाश कर रही थी | इस मामले
में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती और बसपा नेता नसीममुददीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी |
कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था | वारंट के खिलाफ दयाशंकर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी | लेकिन वहा से उन्हें राहत नहीं मिल सकी | हाईकोर्ट ने उनकी अर्ज़ी को खारिज़ कर दिया था |
Comments are closed.