पटना- न्यायमूर्ति इक़बाल अहमद अंसारी बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

101
AD POST

RAJESH 0010002

 

AD POST

राजेस तिवारी 
पटना | न्यायमूर्ति इक़बाल अहमद अंसारी ने आज पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के
रूप में शपथ ग्रहण किया और विधिवत अपना पदभार संभाला | मुख्य न्यायाधीश अंसारी
को राज्यपाल रामनाथ कोविद ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलायी | राजभवन में
मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था |
न्यायमूर्ति इक़बाल अहमद अंसारी इससे पहले कार्यकारी मुख्य न्यायधीश के तोर पर
कार्यरत थे | केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति के बारे में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा
पर मुहर लगा दी थी | वे अगस्त 2015 यानि करीब 11 महीने से कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे |

न्यायमूर्ति के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यझ विजय
चौधरी ,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ,स्वास्थ्य मंत्री तेज़ प्रताप समेत कई गणमान्य लोग
उपस्थित थे | पिछले साल 11 नवंबर को जस्टिस अहमद अंसारी गुवाहाटी हाईकोर्ट से
स्थानांरित होकर पटना आए थे | उनका जन्म 29 अक्टूबर 1954 को असम के तेज़पुर में हुआ था | तेज़पुर लॉ कॉलेज से कानून  की डिग्री लेने के बाद अप्रैल 1991 में उन्होंने न्यायिक सेवा शुरू की | गुवाहाटी हाईकोर्ट में महानिबंधक  के पद पर रहते हुए उन्हें जज नियुक्त किया गया था |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More