पटना |


कमर दर्द से परेशान पूर्व सांसद शाहबुद्दीन को इलाज के लिए भागलपुर स्थित जेल से बुधवार को दिल्ली ले जाया जा रहा है उन्हें
राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जा रहा है कड़ी सुरझा के बीच उन्हें बुधवार की शाम जेल से निकला गया | नौगछिया तक वाहनों और सुरझा का कड़ा पहरा था | बताया गया है की नौगछिया में उन्हें राजधानी एक्सप्रेस पर सवार किया गया | यात्रा से लेकर
इलाज तक वे गया के जेलर अमरजीत के निगरानी में रहेंगे | लंबे समय से पीठ और कमर के दर्द से परेशान मो.शाहबुद्दीन को दिल्ली ले जाने की अनुमति जेल प्रशासन ने मांगी थी जिस पर गृहमंत्रालय ने अपनी हरी झड़ी दे दी थी | लेकिन इसके बावजूत सुरझाबलों की कम उपलब्ता का हवाला देकर एसएसपी ने तत्काल इसकी व्यवस्था से हाथ खड़े कर दिए थे | इसी दौरान मंगलवार की उनकी और से अधिवक्ता ने सिवान में सुनवाई के दौरान अदालत के न्यायाधीश को आवेदन देकर कहा की जेल में उनकी जान का खतरा है साथ ही उनकी बीमारी का भी हवाला दिया गया | माना जा रहा की तात्कालिक तौर पर सुरझा खतरे का अंदेशा जताकर मो. शाहबुद्दीन ने सरकार का भी ध्यान खींचा | इसके बाद आनन फानन में सुरझा कर्मियों की व्यवस्था की गई और उन्हें तत्काल रवाना किया गया |