पटना – पूर्व जदयु विधायक सुनील पांडे के भाई के घर छापे मारी के दौरान एके 47 बरामद की यह घटना पिछले साल की है इस मामले को लेकर एनआईए की टीम ने गुरुवार को पटना आरा और बक्सर स्थित आवास मे छापे मारी की इस दौरान एनआईए की टीम ने पटना स्थित संतोष के घर से एके47 बरामद की साथ ही एनआईए के टीम ने हुलास पांडे , सुनील पांडे और संतोष पांडे के 12 ठिकानो पर छापे मारे और संतोष पांडे के घर से बरामद एके47 रायफल को एनआईए अपने साथ लेकर गये है
पिछले साल का है मामला- पिछले साल बिहार के मुंगेर जिले मे एके 47 की कई रायफल बरामद हुई थी जांच मे पता चला था की मुंगेर मे मिली एके47 जबलपुर के आयुध डिपो से चोरी हुई थी अब तक कुल 22 रायफल बरामद कर ली गई है एनआईए इस मामले की छन बीन कर रही है इस मामले को लेकर कई जगहो पर छापे मारी की ।
Comments are closed.