
राजेश तिवारी
पटना | रिजर्व बैंक से आज बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एटीएम से कॅश निकालने की दैनिक सीमा बढ़ाकर 10 हजार रूपए कर दी | साथ ही बैंक खातों से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई | इस फैसले को बिहार
में आम लोगो ने स्वागत किया है | लोगो ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है |
विदित हो की रिजर्व बैंक ने एटीएम से रूपए निकालने की सीमा को 4500 रुपए से बढ़ाकर अब 10000 हजार रुपए प्रतिदिन कर दिया है ,रिजर्व बैंक ने व्यवसायियों को भी बड़ी राहत दी है | वे अब चालू खाते से हर हफ्ते एक
लाख रूपए की रकम निकाल सकेंगे | इससे पहले चालू खाते से हफ्ते में 50000 रुपए की रकम निकालने की सीमा तय की गई थी | नोटबंदी के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए यह बड़ी राहत है पटना के डॉ अमित कुमार कहते है की सरकार ने पहले कहा था की नया साल आते -आते कॅश निकासी की सीमा बढ़ाई जा सकती है और ऐसा ही आज किया गया | मोतिहारी के डॉ अतुल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया | पटना कॉलेज की छात्रा स्वाति तथा एम्स में मेडिकल छात्रा अंजलि ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया | बाकर गंज के व्यवसायी मो शमशाद आलम मानते है की इससे नकदी की समस्या कम होगी | जिससे व्यापार बढेगा |