राजेस तिवारी


पटना |
अपनी दमदार आवाज और संवाद अदायगी से सबको खामोश कर देेने वाले बिहारी बाबू, जिन्हें दुनिया शॉटगन के नाम से भी जानती है, आज वे 71साल के हो जाएंगे और शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है।शत्रुघ्न सिन्हा की दमदार आवाज जो भीड़ से उन्हें अलग करती है उसकीएक खासी पहचान है। अमिताभ बच्चन की आवाज और शत्रुघ्न सिन्हा कीआवाज और एक्टिंग की वजह से दोनों में कभी प्रतिस्पर्धा रहती थी। लेकिन, शत्रुघ्न की बात करें तो वे एक ऐसे कलाकार हैं, जिसने पहले रुपहले पर्दे पर
खलनायक बनकर लोगों का दिल जीता और फिर नायक बनकर सिल्वर स्क्रीनपर छा गए।बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 9 दिसंबर 1945 को पटना केकदमकुआं में हुआ था। शत्रुघ्न को अपनी मां से कुछ ज्यादा ही लगाव था। उनकेनाम के पीछे ‘रामायण’ से जुड़ी एक खास बात ये है कि अपने चार भाई राम, लक्ष्मण, भरत में सबसे छोटे हैं शत्रुघ्न। शत्रुघ्न ने पटना विज्ञान कॉलेज से ग्रेजुएशन कियातीनों बड़े भाई साइंटिस्ट, इंजीनियर और डॉक्टर थे। ऐसे में पिता चाहते थे कि उनकाछोटा बेटा भी अपने तीनों बड़े भाइयों की तरह या तो डॉक्टर बने या साइंटिस्ट। पर शत्रुघ्नसिन्हा को ये दोनों फील्ड उनकी रुचि के करीब नहीं लगे।ऐसे में एक दिन शत्रुघ्न सिन्हा नेपिता को बिना बताए पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से फॉर्म मंगवाया। अब मुश्किल यह थी किउस पर गार्जियन कौन बनेगा? पिता साइन करने से रहे। ऐसे में बड़े भाई लखन सहाराबने। उन्होंने फॉर्म पर साइन किया। इसतरह शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी का रुख बदल गया।।