महिला सशक्तीकरण पर आधारित माधुरी दीक्षित व जूही चावला की नई फिल्म ‘गुलाब गैंग’ सात मार्च को देशभर में एक साथ रिलीज हो रही है। उसी दिन इस फिल्म का प्रीमियर सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में निश्शक्त बच्चों द्वारा किया जाएगा।
माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे फिल्म के प्रीमियर के समय महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अवैध शराब के खिलाफ लड़ रही प. सिंहभूम की शक्तिरूपा संगठन की 80 सदस्य गुलाबी साड़ी में उपस्थित रहेंगी। फिल्म की रिलीज के दिन और दूसरे दिन महिला दिवस के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड बांटे जाएंगे, जिसमें महिलाओं पर आधारित कविता लिखी होगी। पप्पू ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आज तक नहीं हुआ होगा जो शुक्रवार को चेशायर होम में होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि शक्तिरूपा संगठन पश्चिमी सिंहभूम जिला में महिला शोषण के खिलाफ और युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
