

सुनील कुमार डे.पाकुङ,20 मई
पाकुङ के नगर पचायंत उपाध्यक्ष सोमनाथ धोष को पार्षदो ने हटाने की मांग की है।पार्षदो ने सोमंनाथ पर मनमानी और दुरव्यहार करने का आरोप लगाया है ।15 पार्षदो का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन,पत्र उपायुक्त.नगर पंचायत के अध्यक्ष ,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी,और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को लिखा है।वार्ड पार्षदो ने झारखड नगर पालिका अधिनियम 2011 के धारा.30 के उपधारा-05 के तहत विशेष बैठक में कर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सोमनाथ धोष के विरोध अविश्वास प्रस्ताव की मांग किया है ।देवेन्दु मंडल .महताब हुसैन, सहित की प्रमुख पार्षदो के इस पत्र मे हस्ताक्षर है.
Comments are closed.