Jamshedpur Workers College:व्याख्यान माला के चौथे दिन “पर्यावरण संरक्षण ; हमारे कर्तव्य” विषयक व्याख्यान आयोजित
जमशेदपुर।
*वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के चौथे दिन “पर्यावरण संरक्षण ; हमारे कर्तव्य” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद घाटशिला कॉलेज, घाटशिला के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक सह टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के महासचिव प्रो० इंदल पासवान ने संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बिंदुवार उल्लेखित करते हुए पर्यावरण प्रति हमारे दायित्वों का बोध कराया । साथ ही साथ इस बात का भी जिक्र किया कि हम अपने व्यवहारिक जीवन के छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण की भरपूर कोशिश कर सकते हैं । इस निमित्त उन्होंने कई तरह के उदाहरण पेश किए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला की चौथे कड़ी का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं सबों को विश्व पर्यावरण दिवस की अग्रिम बधाई दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक सह कार्यक्रम समन्वयक प्रो० भवेश कुमार ने किया । हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रो० सुनीता गुड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।*
Comments are closed.