JAMSHEDPUR-स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि पर उलीडीह क्षेत्र से युवाओं नें भारतीय जनता मोर्चा से जुड़ने का निर्णय लिया ।
JAMSHEDPURप्रख्यात शिक्षाविद, आध्यात्मिक और बौद्धिक ज्ञान के प्रतिक स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उलीडीह क्षेत्र से दर्जनो युवाओं नें विधायक सरयू राय की विचारधारा से प्रेरणा लेते हुए भाजमो से जुड़ने का निर्णय लिया । मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह नें सभी युवाओं को बधाई दी और कहा की युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली शक्ति है । श्री सरयू राय शहर के सैकड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करने वाली उनकी निति नें सभी युवाओं के लिए स्वच्छ राजनीति की एक नई परिभाषा कायम की है । इस दौरान मंडल के महामंत्री प्रेम सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष तिवारी, राहुल प्रसाद अभिषेक कुमार, अनिकेत श्रीवास्तव, भोजो कुम्भकार, दिवाकर सिंह, हरि शंकर प्रसाद, धीरज ठाकुर, संचिन सूर्या, विवेक बर्मा, अन्या सहित अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.