कोडरमा। जिले के सामाजिक संस्था इंसाफ के द्वारा रविवार को गुमो गढ पर शराबबंदी को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार यादव व संचालन मनोज कुमार दास ने किया। सभा के दौरान वक्ता मनोज कुमार दास सिकन्दर यादव ने गुमो में सभी शराब बेचने और सप्लाई करने वालो को चेतावनी देते हुए कहा कि शराब बनाना और बेचने वाले इस ध्ंंधे से बाज आएॅ अन्यथा सामाजिक एवं कानूनी कार्रवाई का सामना करना पडेगा। किसी को कोई अधिकार नहीं है कि अपने अवैद्य रोजगार के कारण हजारो लोगों का जीवन खतरे में डाल दें। वहीं सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ के अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ने कहा कि एक तरह राज्य सरकार के मुख्य सचिव किसी भी थाना क्षेत्र में अवैद्य शराब बेचे जाने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी का दण्डित किए जाने का आदेष पारित करती है दूसरी तरफ तिलैया थाना क्षेत्र में बडे पैमाने पर अवैद्य शराब बनाने और बेचने वालों की सूची थाना प्रभारी तिलैया को उपलब्ध करवाने के बाद भी तिलैया पुलिस कान में तेल डाल कर सोयी है। ओर तो ओर शराब बनाने वाले और बेचने वाले शराबबंदी आन्दोलन में शामिल महिलाओं और नवयुवकों को गाली गलौज और धमकाने में लगे हैं आखिर क्या कारण है कि शराब बेचने वालों का मन इतना बढ गया है। इसके लिए पुलिस प्रषासन के उच्च पदाधिकारियों की इसकी अवष्यक जॉच करनी चाहिए। आखिर तिलैया पुलिस क्या कर रही है? इस सभा में गुमो के सुनैना देवी, मुनिया देवी समेत गॉव के कई महिलाए एवं नवयुवक एवं इंसाफ की महासचिव संजय शर्मा मौजूद थे।

