
पुरी/ओङिशा.

कश्मीर के पूंछ जिले में सेना की गाडी पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए ओडिशा के रहनेवाले लांस नायक देवाशीष बिसवाल का पार्थिव शरीर आज भुवनेश्वर एयरपोर्ट लाया गया जहां शहीद की पत्नी संगीता बिसवाल ने उनके दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि दी.उडीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने शहीद जवान देवाशीष बिसवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.भुवनेश्वर से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पुरी लाया गया जहां अंतिम यात्रा निकाली गई. हजारों की दादाद में लोगों ने अपने लाल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
पार्थिव शरीर को पुरी जिले के सत्यबदी प्रखंड में स्थित पैतृक गांव खंडायत सही में लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया.इस मौके पर पूरा गांव और आस पास से जनसैलाब उमड पडा.उससे पहले सेना की तरफ से शहीद जवान की तीन वर्षीय बेटी को तिरंगा भेंट किया गया जिसे देखकर सब फफक पडे.इस भावुक क्षण को देखकर सबकी आंखें नम हो गईं.शहीद के पिता प्रताप बिसवाल और अन्य परिजनों ने कहा कि उन्हें गहरा दुख है पर उससे ज्यादा गर्व है.



