राष्‍ट्रपति ने अदम्‍य साहस के लिए शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र प्रदान किए

86
AD POST

नई दिल्ली ,सवाददाता,3 मई
राष्‍ट्रपति और भारतीय सशस्‍त्र सेना के सर्वोच्‍च कमांडर श्री प्रणब मुखर्जी ने विशिष्‍ट पराक्रम, अदम्‍य साहस और कर्तव्‍यपरायण्‍ता के लिए सशस्‍त्र सेना के जवानों को आज यहां राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में तीन कीर्ति चक्र और 09 शौर्य चक्र प्रदान किए।
राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों को उनकी उल्‍लेख‍नीय सेवाओं के लिए 13 परम विशिष्‍ट सेवा पदक, 03 उत्‍तम युद्ध सेवा पदक, 04 बार टू अति विशिष्‍ट सेवा पदक और 23 अति विशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किए।
सम्‍मानित जवानों की सूची इस प्रकार है –
परम विशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-30351के लेफ्टिनेंट जनरल दबीर सिंह, यूवाईएसएम, एवीएसएम वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– र्आसी-30389एन लेफ्टिनेंट जनरल संजीव छाछड़ा, एवीएसएम वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– वाइस एडमिरल सुरेन्‍द्र पाल सिंह चीमा, एवीएसएम, एनएम (01704वाई)
– एयर मार्शल धनन्‍जय परशुराम जोशी, एवीएसएम (13905) मेडिकल
– एयर मार्शल रविकान्‍त शर्मा, एवीएसएम, वीएसएम(14088) फ्लाइंग (पायलट)
– आईसी-30503ए लेफ्टिनेंट जनरल जयप्रकाश नेहरा, एवीएसएम**इन्‍फेंट्री
-आईसी-31052एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरंग, युवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
-आईसी-31521पी लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्‍द्र हरि कुलकर्णी, एवीएसएम, वीएसएम**, आर्मर्ड कोर
-आईसी-31505एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
– आईसी-31351डब्‍ल्‍यू लेफ्टिनेंट जनरल राज नन्‍दन सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-30089एम लेफ्टिनेंट जनरल नरेन्‍द्र सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
– आईसी-30482पी लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया, एवीएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
-आईसी-30708पी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी, एवीएसएम**, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
कीर्ति चक्र
-श्री भृगुनन्‍दन चौधरी, कांस्‍टेबल/जीडी, 205 कोबरा बटालियन, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (मरणोपरांत)
– श्री लोहित सोनोवाल, इंस्‍पेक्‍टर असम सरकार (मरणोपरांत)
– आईसी-618121एल नायब सूबेदार भूपाल सिंह चंतल मगर 5/5 गोरखा राइफल्‍स (फ्रंटियर फोर्स)
उत्‍तम युद्ध सेवा पदक
– आईसी-31633पी लेफ्टिनेंट जनरल अरूण कुमार साहनी, एसएम, वीएसएम, आर्टिलरी
– आईसी-31638एन लेफ्टिनेंट जनरल ओम प्रकाश, एवीएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-34019एल लेफ्टिनेंट जनरल दीपेन्‍द्र सिंह हुड्डा, एवीएसएम, वीएसम** इन्‍फेंट्री
बार टू अति विशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-30702एन लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कंपोज, एवीएसएम, वीएसएम मेकेनाइज्‍ड इन्‍फेंट्री
– आईसी-34356ए लेफ्टिनेंट जनरल नवकिरण सिंह घेई, एवीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-36294के लेफ्टिनेंट जनरल नवतेज सिंह बावा, एवीएसएम, आर्टिलरी (सेवानिवृत्‍त)
– वाइस एडमिरल अनुराग थपलियाल, एवीएसएम (01773-बी)
अतिविशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-31323के लेफ्टिनेंट जनरल संजीव मधोक, वीएसम मेकेनाइज्‍ड इन्‍फेंट्री
– आईसी-30997पी लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार बक्‍शी, एसएम, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-31908एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कुमार, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– आईसी-31336एफ लेफ्टिनेंट जनरल सुनील सदानन्‍द जोग, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
– आईसी-31012डब्‍ल्‍यू लेफ्टिनेंट जनरल योहानन्‍न, चाको थाराकन वीएसएम कोर ऑफ सिगनल्‍स
-आईसी-31653एच लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भल्‍ला, एवीएसएम, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– आईसी-35036एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कुमार कोहली, वीएसएम, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– डीआर-10298एच लेफ्टिनेंट जनरल विमल अरोड़ा, वीएसएम**, आर्मी डेंटल कोर
– वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी, वीएसएम (02275-डब्‍ल्‍यू)
– सरजन वाइस एडमिरल सुशील कुमार, एनएम, वीएसएम (75216-डब्‍ल्‍यू)
– एयर मार्शल देवेन्‍द्र सिंह खजुरिया, एससी (15073) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
– आईसी-35904वाई मेजर जनरल सारथ चन्‍द, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-35919एफ मेजर जनरल अमरजीत सिंह, एसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-35965डब्‍ल्‍यू मेजर जनरल राजेन्‍द्र राम रावजी निम्‍भोरकर, एसएम**, वीएसएम इन्‍फेंट्री
-आईसी-38654एन मेजर जनरल देवराज अनबू, वाईएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-39083एम मेजर जनरल संजय कुमार झा, वाईएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
-रिअर एडमिरल गुरतेज सिंह पब्‍बी, वीएसएम(40869-एच)
-एयर वाइस मार्शल महेश कुमार मलिक, वीएसएम (15743) प्रशासन
-एयर वाइस मार्शल राज करण सिंह शेरा, वीएसएम (16315) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्‍ट्रोनिक्‍स)
– एयर वाइस मार्शल नवकरन जीत सिंह ढिल्‍लो (16580) फ्लाइंग (पायलट)
– एयर वाइस मार्शल नलिन कुमार टंडन, वीएम (1630) फ्लाइंग (पायलट)
– एयर वाइस मार्शल कुलदीप शर्मा, वीएसएम(16541) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
– एयर कमोडोर सुजीत पुष्‍पाकर धारकर (17841) फ्लाइंग (पायलट)
शौर्य चक्र
– एसएस-41220वाई मेजर अमरजीत सिंह, मेकेनाइज्‍ड इंफेंट्री/44 असम राइफल्‍स
-आईसी-69663डब्‍ल्‍यू मेजर स्‍वागत कुमार दास, 9 सिख लाइट इंफेंट्री
– श्री पी.आर. मिश्रा, डिप्‍टी कमांडेंट, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल
– आदेश कुमार सी. 1सीडी III (220165-ए) मार्कोस (ई)
– 2489218वाई नायक बलविन्‍दर सिंह, एसएम, पंजाब/22 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स
– आईसी-61469एम मेजर मंदीप सिंह घुमन्‍न, आर्टिलरी/1 असम राइफल्‍स
– आईसी-70847एफ कैप्‍टन संदीप भरतिया, 17 जाट रेजीमेंट
– 15223301एम गुन्‍नर लालाओम जआला, आर्टिलरी/18 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स
– आईसी-72419एफ कैप्‍टन महाबीर सिंह, पैरा/9 पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More