पटना।


स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आम लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ द्वारा बिहटा स्थित कैम्पस से बिहटा बाजार तक एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली में भाग ले रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी सूचनाप्रद पोस्टर, बैनर तथा स्लोगन से लैस थे ताकि लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति और अधिक जागरूक किया जा सके।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक 9 बटालियन एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा बिहटा के अलावे कम्पनी और टीम तैनाती स्थल दीदारगंज (पटना), सुपौल, रॉची तथा देवघर में स्वच्छता से सम्बंधित अलग-अलग कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे है। श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट ने कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित इस प्रकार की साईकिल रैली से निश्चित रूप से आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढेगी। इस अवसर पर श्री कुमार बालचन्द्र, उप कमान्डेंट, श्री कुलदीप कुमार गुप्ता, उप कमान्डेंट, श्री अरविन्द मिश्रा, असिस्टेंट कमान्डेंट आदि अधिकारी मौजूद थे।