पटना।
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से तबाही के दसवें दिन भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 37 टीमें पश्चिम बंगाल के तूफान प्रभावित जिलों में राहत व बचाव ऑपेरशन में लगातार जुटी हुई है। प्रभावित जिलों में स्थिति में लगातार सुधार हो रही है। वर्तमान में बिहटा (पटना) में स्थित 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की 03 टीमें पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिलान्तर्गत शिबपुर इलाके में और हावड़ा जिलान्तर्गत बज-बज इलाके में चक्रवाती तूफान से तबाही के बाद राहत व बचाव ऑपेरशन में मुस्तैदी से जुटी हुई है। उक्त बातें 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया। उन्होंने आगे बताया कि टीमों के बचावकर्मी जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित कर तूफान में भारी तादाद में उखड़ कर गिरे पेड़ों को मुख्य सड़क मार्ग से हटाने के बाद अब अत्याधुनिक कटिंग उपकरणों व जे०सी०बी० की मदद से अवरूद्ध लिंक रोड नेटवर्क बहाल करने में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ कार्मिक बिजली सुविधा बहाल करने में भी राज्य बिजली विभाग के कर्मचारियों को मदद पहुंचा रहे हैं। 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात इन तीनों टीमों के देखरेख और अन्य एजेंसियों के साथ कुशल तालमेल द्वितीय कमान अधिकारी रवि कान्त द्वारा किया जा रहा है। अपनी ड्यूटी के दौरान एनडीआरएफ के कार्मिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन कर रहे हैं।
Comments are closed.